1 min read

500 करोड़ के सापेक्ष 50 करोड़ रुपए की धनराशि परियोजना को निर्गत

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

500 करोड़ के सापेक्ष 50 करोड़ रुपए की धनराशि परियोजना को निर्गत।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कनहर सिंचाई परियोजना के पुनिरिक्षण उपरान्त लागत रुपए 3394.65 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत होने उपरांत वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट प्राविधान में 500 करोड़ रुपए के सापेक्ष 50 करोड़ रुपए निर्गत किए गए है जिसमें 48 करोड़ रुपए निर्माण के मद में और 2 करोड़ रुपए पुनर्वास पैकेज के मद में शनिवार को ट्रेज़री पहुंचा है|उक्त जानकारी कार्यदायी संस्था के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर संजीव कुमार ने दी है।उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को परियोजना के सभी खंडों को धनराशि मिल जाएगी।धनराशि मिलते ही परियोजना के निर्माण कार्य को गति मिलने के साथ पुनर्वास पैकेज का वितरण शीघ्र शुरू हो जाएगा| सूत्रों के मुताबिक सिंचाई विभाग ने 246 करोड़ की डिमांड सरकार को भेजी थी जिसे अस्वीकृत करते हुए अभी केवल 50 करोड़ की धनराशि जारी की गई है | ये इस वित्तीय वर्ष की पहली किस्त बताई जा रही है|