क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

गुणवत्ता पर उठे सवाल, पिछले वित्तीय वर्ष में बनी रोड में पड़ी दरार।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) क्षेत्र पंचायत मद से दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता सवालों के घेरे में पड़ती हुई दिख रही हैं। कई गावों में पिछले वित्तीय वर्ष में बने सीसी रोड क्षतिग्रस्त होने लगी हैं। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के एक गाँव में करीब 6 महीने पहले बने सीसी रोड में दरार पड़ गई जबकि उक्त सीसी रोड पर भारी वाहनों का चलन भी नहीं हैं।

इसी तरह दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के गई गावों में लाखों रूपये की लागत से बनी सीसी रोड दरार पड़ने तथा टूटने फूटने से खराब हो गई जबकि अधिकांश सीसी रोड का निर्माण पिछले वित्तीय वर्ष में ही कराए गए हैं। एक गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि आज से 6-7 महीने ही सीसी

सड़क का निर्माण किया गया था लेकिन क्षेत्र पंचायत के ठेकेदारों मनमानी गुणवत्ताविहीन निर्माण के कारण सीसी सड़क टूटने लगी जिससे लोगों को चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़

रहा हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि दुद्धी ब्लॉक के विभिन्न गावों में क्षेत्र पंचायत कोटे से बनी सीसी रोड की जाँच की जाय तो संबंधित द्वारा गुणवत्ता से की गई खिलवाड़ सामने आ सकती हैं।