क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट सभी जरूरत मन्दों को पूरा करता हैं ब्लड, चंदन ने अनिल को ब्लड देकर बचाई जान-विकाश अग्रहरि।
दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज अनिल कुमार को ब्लड A+पॉजिटिव की सख्त जरूरत थी उनका हिमोग्लोबिन 3.4 हो गया था उनके परिवारजनों में और ब्लड बैंक में इस ग्रुप का ब्लड नही होने पर यह मामला रक्तविर विकाश अग्रहरि के पास आया विकाश ने इस मम्मले को तत्काल संज्ञान में लिया। ब्लड डोनेट एक्सप्रेस टीम के रक्तदाता चंदन जी ने सारे काम काज छोड़कर 10 बजें आकर दुद्धी ब्लड बैंक में अपना A+ ब्लड रक्तदान किया।
अनिल कुमार को ब्लड डोनेट कर जरूरत पूरा कर जान भी बचाएं।चंदन जी के सराहनीय कार्य से विकाश अग्रहरि ने अपनी टीम की ओर से सहयोग करने पर बधाई दी हैं,रक्तविर टीम ने अपेक्षा की हैं कि आगे भी जरूरत मन्दों को रक्तविरों द्वारा ब्लड मिलता रहे। टिम के अशफाक अली और अनुराग अग्रहरि ने रक्तविरो को समय समय पर जरूरत मन्दों में ब्लड देने पर रक्तविरो को दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया है।