क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अनपरा में मादक पदार्थ बिक्री की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार।

सोनभद्र। जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए की जा रही पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्करों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार :

सोनभद्र पुलिस पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, 30 दिसंबर 2024 की शाम करीब 8:30 बजे, अनपरा थाने की फैंटम मोबाइल वाहन टीम (UP64 G 0350) को वार्ड नंबर 08 वल्लभ भाई नगर ममुआर क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना मिली।

तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला

सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सच्चिदानंद दास और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। इसी दौरान सुरेंद्र भारती, सूरज उर्फ गोगा, राजन उर्फ गोटा, रोहित कुमार भारती, आदित्य भारती, रीना और बंदना समेत अन्य स्थानीय निवासियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को गंभीर चोटें आईं।

दो तस्कर गिरफ्तार, पांच का शांति भंग में चालान

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ थाना अनपरा में मुकदमा संख्या 211/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 132, 121(2), 352, 351(2), 109 बीएनएस और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।

शांति भंग करने वालों पर भी कार्रवाई

घटना के दौरान मौके पर शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर शांतिभंग के तहत चालान किया गया।

जिले में शांति व्यवस्था कायम

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति अब नियंत्रण में है और आगामी नववर्ष के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।