क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
अनपरा /रेणुकूट , सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के तापीय परियोजना कॉलोनी में सोमवार को अज्ञात कारणों से एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना का विवरण
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक ने अपने आवास पर फांसी लगाई। परिजनों को जब घटना का पता चला, तो उन्होंने तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में उमड़ी भीड
युवक की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई इस अचानक हुई घटना से स्तब्ध था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की सूचना मिलने पर अनपरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।