क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
रात्रि भ्रमण/चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-
सोनभद्र।(राजेश पाठक)पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा रात्रि भ्रमण/चेकिंग के दौरान पिकेट, पीआरवी एवं बैरियर आदि स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्ण सतर्कता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा हिदायत दी गयी कि यदि किसी के भी द्वारा किसी प्रकार के अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाई गई तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त भ्रमण/चेकिंग के दौरान चौकी सुकृत एवं चौकी शाहगंज का औचक निरीक्षण किया
गया, थानों से रात्रि गश्त पर निकली पुलिस टीमों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, कार्यालय भी चेक किया गया तथा सम्बन्धित प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।