क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

मनबसा गांव निवासी युवक लापता,पिता ने जताया हत्या का आशंका, ग्राम गडदरवा में खड़ी मिली बाइक, छानबीन में जुटी पुलिस

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र से मनबसा गांव निवासी लापता चल रहे युवक दिनेश को लेकर रहस्य गहरा गया है।पिता शिवकुमार का आरोप है कि उनके बेटे का अक्सर गड़दरवा क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के यहां आना-जाना था। वहां कथित लड़की के पिता के साथ ही, अन्य लोग इसका विरोध करते थे और विवाद की स्थिति बन गई थी। शिवकुमार ने आशंका जताया है कि लड़की के पिता सहित अन्य ने उनके बेटे के साथ अनहोनी कर दी है। पिता ने कथित लड़की के परिवार वालों और उनसे जुड़े लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है। संदिग्ध हाल में दूसरे गांव में बाइक खड़ी मिलने और लापता होने की स्थिति को देखते हुए कथित अपहरणकर्ताओं पर हत्या किए जाने का भी आशंका जताया जा रहा है। प्रकरण में एसपी के निर्देश पर, हाथीनाला पुलिस ने धारा 140(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन व लापता युवक के तलाश में जुटी हुई है।इस मामले पुलिस ने सोमवार की शाम लगभग 4 बजे बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।

You missed