क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
• सर्वे गांव के किसानों को भी मिले किसान सम्मान निधि का लाभ
• एआईपीएफ ने तहसीलदार दुध्दी को दिया ज्ञापन, तत्काल कार्रवाई की मांग
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) 2024, ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने दुध्दी तहसील के सर्वे में शामिल गांव के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान किए जाने की मांग को लेकर आज तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार ने एआईपीएफ प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि सर्वे गांव के किसान वंचित नहीं होंगे और इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
अपने ज्ञापन में और एआईपीएफ नेताओं ने कहा कि दुध्दी तहसील में कई गांव अभी भी सर्वे सेटेलमेंट प्रक्रिया के अधीन है और यहां की खतौनी सर्वे कार्यालय से प्राप्त होती है। इस खतौनी पर पंजीकरण संख्या दर्ज नहीं है। परिणामस्वरूप वहां के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हो जा रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि किसान सम्मान निधि के लिए कराए जा रहे ऑनलाइन पंजीकरण में खतौनी की संख्या अनिवार्य है। यह भी कहा कि 31 दिसंबर तक ही ऑनलाइन पंजीकरण होगा। ऐसी स्थिति में बिना पंजीकृत संख्या की खतौनी से कंप्यूटर में ऐसे किसानों की ऑनलाइन फीडिंग नहीं हो पा रही है। तत्काल प्रशासन को इस पर पहल करनी चाहिए और सर्वे के अधीन आए हुए गांव के किसानों को इस सम्मान निधि का लाभ प्रदान करना चाहिए। नेताओं ने मांग की कि इसके लिए पंजीकरण तिथि को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में एआईपीएफ के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, जिला प्रवक्ता मंगरु प्रसाद श्याम, मनोहर गोंड, रामविचार गोंड, बृज मोहन गोंड आदि शामिल रहे।
भवदीय
कृपा शंकर पनिका
जिला संयोजक
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट, सोनभद्र।