1 min read

क्राइम जर्नलिस्ट

महिला आयोग के सदस्य ने दुद्धी सीएचसी का निरक्षण किया,पांच लोग अनुपस्थित पाएगए,जन अवसधी केंद्र पर होगी कार्यवाही।

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर में महिला आयोग के सदस्य नीलम प्रभात ने दुद्धी सीएचसी का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर कर्मचारियों पर भड़की वही हॉस्पिटल में पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये।महिला आयोग के सदस्य नीलम प्रभात ने हॉस्पिटल के दुर्व्यस्थाओं को लेकर सीएचसी के अधीक्षक शाह आलम को तंज कस्ते हुए बोली साफ सफाई हो या खाने पीने की। व्यस्था सुचारू रूप से सही की जाए।

वही मौके पर जन अवसधी केंद्र को बंद देख

मौके पर जिले से विनीत कुमार, इंद्रावती यादव जिला प्रशासनिक प्रोवेशन अधिकारी,दीपिका सिंह केंद्र प्रशाषक अधिकारी,राखी जायसवाल इनरव्हील क्लब अध्यक्ष,संगीता वर्मा सुपरवाइजर म्योरपुर,सीडीपीओ दुद्धी मनोज सिंह,रविन्द्र कुमार सीडीपीओ चतरा सहित सुरक्षा की दृष्टि से महिला थाना अध्यक्ष सन्तु सरोज सहित पुलिस बल एक्टिव देखी गई।