क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
आइलाज का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन कटक उड़ीसा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
दुद्धी/सोनभद्र।ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फोर जस्टिस (AILAJ) का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन बड़े उत्साह से सफलता पूर्वक कटक (उड़ीसा) में 21,22दिसम्बर 24 को सम्पन्न हुआ..सम्मेलन में समूचे देश के विभिन्न राज्यों के करीव 100 चुने हुये प्रतिनिधि शामिल रहे. पहले दिन के ओपन सत्र को मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज ए के राय और मुख्य वक्ता मद्रास हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज चंदू जी ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता विषय पर विस्तार से सम्बोधित किया.
.दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर अधिवक्ता हितों एवं कल्याण कारी मांगो पर गहनता से विचार विमर्श किया गया.सम्मेलन में बुलडोजर राज के खिलाफ, वकीलों के हड़ताल के अधिकार की सुरक्षा एवं विधानसभाओं में वकीलों का प्रतिनिधित्व आदि पर भी विचार विमर्श किया गया. सम्मेलन में कार्यपालिका और न्यायपालिका की तानाशाही के विरुद्ध तथा इनकी जवाव देही पर भी आंदोलनात्मक कार्यवाही करने का संकल्प लिया गया.
सम्मेलन में विगत तीन वर्षों की राजनैतिक और कामकाज की रपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया.
उत्तर प्रदेश से साथी नशीर शाह, योगेश सिंह, प्रभु सिंह, डाक्टर नफीस आलम, राम जन्म सिंह, राम अनुज कुशवाह, विकास वर्मा, उमाकांत विश्व कर्मा, राजेश वर्मा एवं श्रीमती अंजू वर्मा सहित 10साथियों ने शिरकत की. सम्मेलन में 38सदस्यों की नेशनल कमेटी व 11 पदाधिकारी चुने गये.
सम्मेलन में साथी मैत्रीय कृष्णनन को पुनः अध्यक्ष और साथी क्लिफटन को पुनः महासचिव चुना गया. प्रदेश से तीन साथी नशीर शाह व प्रभु सिंह कुशवाह व डाक्टर नफीस आलम को नेशनल कमेटी में चुने जाने के साथही साथी नशीर शाह एड को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी चुना गया.