क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
कोरगी बालू साइट पर मजदूरों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार ,
बालू साइट संचालक धमकी भी दे रहा और थाने में भी भिजवा रहा।।
आपसी रंजिश में गांव के ही लोग
बालू साइट संचालक को नाम देकर प्रताड़ित करवा रहे।।
(दुद्धी ) सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) तहसील मुख्यालय दुद्धी से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोरागी बालू साइट पर खनन का कार्य हो रहा है जिसमें मजदूर बालू को समतल करने का कार्य करते है। उनको बहुत ही न्युनतम राशि इस कार्य से मिल पाता है। गांव के ही कुछ लोगों की आपसी रंजिश के कारण बालू ठेकेदार को नाम देकर धमकी दिलवाना और पुलिस द्वारा प्रताड़ित करवाने का कार्य किया जा रहा है जिससे मजदूरों में भय व्याप्त है।
पीड़ित परिवार के मुखिया मथुरा प्रसाद, सुरेश प्रसाद ने तहसील दिवस के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया है। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने भी उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया है कि मजदूरों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार उचित नहीं है।यदि बालू ठेकेदार। मजदूरों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार और पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का कार्य किया जाएगा तो मजदूरों के साथ जनता भी सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।