क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
नगर पंचायत दुद्धी में स्थित ग्राम समाज की भूमि को चिह्नांकित कर कब्जे से मुक्त किया जाए।
(दुद्धी )सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) दुद्धी नगर तहसील मुख्यालय होने के साथ साथ नगर पंचायत भी है जहां पर ग्राम समाज की भूमि को कई लोगों ने कब्जा कर रखा है और उस पर अवैध रूप से निर्माण भी कर चुके हैं और यदा कदा जहां भी ग्राम समाज की भूमि है वहां पर कब्जा करने की नीयत है जिसके कारण आने वाले समय में नगर पंचायत के साथ साथ तहसील प्रशासन के अधिकारियों के लिए मुसीबत बन सकता हैं। इसलिए आवश्यक है कि ग्राम समाज की भूमि को कब्जे से मुक्त कराया जाए। भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि दुद्धी में स्थित ग्राम समाज की भूमि को चिह्नांकित कर जहां पर कब्जा हो चुका है उसको कब्जे से मुक्त कराया जाए और जहां नहीं हुआ है उसको प्रामाणिक किया जाए।अन्यथा आने वाले दिनों में यह प्रशासन के लिए चुनौती बन सकता हैं।।