Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
एपीओ मनरेगा ने भंडसरा प्रधान पर दर्ज कराया मुकदमा।
सुल्तानपुर – जांच से बौखलाए ग्राम प्रधान ने पहले तो जांच करने से रोका नही मानने पर गाली-गलौज के साथ एपीओ से जमकर अभद्रता की।एपीओ ने मामले की शिकायत थाना धनपतगंज पर की। एपीओ की तहरीर पर धनपतगंज में मुकदमा दर्ज हुआ। थाना धनपतगंज के भरसड़ा गांव में इंटरलाकिंग सड़क निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की।जिसका संज्ञान लेकर अधिकारियों के निर्देश पर एपीओ धनपतगंज मृत्युंजय श्रीवास्तव जब जांच करने जाने लगे तो रास्ते मे कार्य दिखाने की बात पर एपीओ पर भड़क गए।गाली गलौज पर उतारू हो गए।उसके बाद एपीओ ने कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।और निरीक्षण के बाद जब एपीओ ब्लॉक परिसर पहुंचे तो ग्राम प्रधान शिव गोपाल भी पीछे आ धमके और एपीओ से अभद्रता ही नही शुरू की बल्कि गाली गलौज पर उतर आए।जमकर अभद्रता की।आरोप है कि हाथ मे लिये कागज को भी छीनकर फाड़ दिया।अपने साथ हुई अभद्रता की।हालांकि प्रधान द्वारा सरेआम एपीओ मनरेगा अधिकारी के साथ की गई अभद्रता इलाके में चर्चा का बिषय बनी है। कोतवाल धनपतगंज राम आशीष उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।