क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

फर्म या दुकान कहाँ हैं किसी को पता नही हैं,हो रहे… मैटेरियल की सप्लाई।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ऐसे ऐसे फर्मो के नाम मैटेरियल की आपूर्ति ली गई हैं, जिसे सुन और देख ग्रामीणों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। ग्रामीणों की मानें तों दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में ऐसे ऐसे फर्मो ने लाखों रूपये की मैटेरियल सप्लाई की भुगतान ली हैं जिसकी फर्म या दुकान कहाँ हैं किसी को पता नही हैं। लोगों का आरोप हैं कि मैटेरियल सप्लाई करने वाले फर्म या दुकान का पता सिर्फ संबंधित प्रधान और सचिव को ही होती हैं। लोगों ने यहां तक बताया कि दुद्धी ब्लॉक में कई फर्म काम कर रहें हैं जो स्वयं अपनी या अपने पत्नी या माता -पिता आदि सगे संबंधी के नाम फर्म बनाकर लाखों रूपये की सप्लाई कर रहें हैं। लोगों ने मांग की हैं कि दुद्धी ब्लॉक में आपूर्ति देने वाले फर्मो या दुकानों की जाँच की जाय तों आधे से अधिक सप्लायरों की पोल खुल सकती हैं।