क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
ब्यूरो दिल्ली-एडो0 दिप माला
बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली
◆ मौत से पहले उसने एक घंटे का एक वीडियो बनाया
◆ पत्नी के आरोपों और कोर्ट तारीख से तंग आकर आकर अतुल ने दे दी जान
◆ मरने से पहले अतुल ने 40 पन्नों का सुइसाइड नोट भी लिखा है
◆ 2019 में अतुल सुभाष की शादी निकिता से हुई थी
◆ कुछ दिनों बाद निकिता अचानक बेंगलुरु से वापस जौनपुर लौट आई
◆ निकिता ने अतुल और उसके फैमिली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस किया
◆ अतुल ने पत्नी निकिता और उसके रिश्तेदारों को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है
◆ वीडियो में अतुल ने बताया कि 2 साल में केस की लगीं 120 तारीखें
आजम खान का जेल से संदेश –
नई दिल्ली”रामपुर की बर्बादी पर INDIA गठबंधन खामोश बना रहा, मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने का काम करता रहा. INDIA गठबंधन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी, वरना मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा”
दिल्ली -आप विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया
सीलमपुर से आप विधायक थे अब्दुल रहमान
AAP ने मुस्लिमों के अधिकारों की अनदेखी की-रहमान
केजरीवाल ने मुद्दों से भागकर राजनीति की-रहमान
मैं लड़ता रहूंगा न्याय और अधिकारों के लिए-रहमान
⤵️
पलटी मार गये धीरेंद्र शास्त्री के भाई-
बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के
भाई शालिग्राम गर्ग ने सुबह एक वीडियो जारी कर अपने भाई धीरेन्द्र शास्त्री से संबंध विच्छेद की बात कही..
अब रात को उनका एक दूसरा वीडियो आ गया है…… जिसमे वे अपनी ही बात का खंडन करते दिख रहे हैं