क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी विधायक ने म्योरपुर व बभनी ब्लॉक में 6 कार्यों का किया शिलान्यास

सीएनडीएस विभाग से कराया जाएगा कार्य

विधायक ने कहा ग्रामीणों को सीसी रोड व पुलिया निर्माण से जल्द मिलेगी सहूलियत

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विजय सिंह गोंड ने मंगलवार को म्योरपुर व बभनी ब्लॉक में कई कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया | इस दौरान उन्होंने बभनी ब्लॉक के बरवाटोला ग्राम सभा में मेन रोड से रामसेवक के घर तक सीसी रोड , रम्पाकुरर में सुरेश के घर से सुभाष के घर तक सीसी रोड निर्माण ,
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम सभा पड़री में कमरीडाड रोड पर प्राथमिक विद्यालय के पास दो रपटा का निर्माण ,कुंडाडीह में टावर के पास रामसुंदर के घर तक सीसी रोड का निर्माण ,ग्राम सभा कम्हरिया टोला में सीसी रोड से पुलिया तक सीसी रोड का निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन कर सभी कार्यों का शिलान्यास किया |

इस दौरान विधायक समाजवादी पार्टी के दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड ने कहा कि सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने को निर्देश संबंधितों को दिए गए है जल्द ही ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव तत्पर है जनता की मांग पर विभिन्न कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा|उन्होंने बताया कि सभी कार्यों को सीएनडीएस विभाग के देखरेख में कराया जाएगा|इस दौरान विधायक पुत्र नीरेंद्र गोंड ,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनवर भाई ,लाल बाबु केसरी मौजूद रहें|