क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
आवेदन फार्म आनलाइन भरने की तिथि 10 से बढ़कर 15 दिसंबर तक।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)सत्र 2024-25 भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने की तिथि बढ़ा दी गई है ।
संस्थागत/बैक पेपर/अंकसु० आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि
10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है ।महाविद्यालय में आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा करने की अन्तिम तिथि 16 दिसंबर होगी ।संकाय/विभाग एवं महाविद्यालय द्वारा अपने आई०डी० एवं पासवर्ड द्वारा लागिन करके परीक्षा आवेदन पत्र एप्रूव (Approve) करने एवं परीक्षा शुल्क बाउचर (Examination Fee Voucher) जनरेट करने के पश्चात् उक्त पर अंकित निर्धारित परीक्षा शुल्क केवल RTGS/NEFT के माध्यम से निर्धारित खाते में जमा करने की अन्तिम तिथि 17 दिसंबर तक रहेगी।
संकाय/विभाग/महाविद्यालय द्वारा अनुमोदित (Approved) परीक्षा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि
18 दिसंबर 2024 तक रहेगी ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने समस्त अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए कहां की परीक्षा आवेदन फार्म आनलाइन भरने की तिथि 10 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गयी है। परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गये छात्र/छात्राएं निर्धारित समय में आनलाइन कराकर हार्डकॉपी महाविद्यालय में जमा कर दें।