नीलगाय की टक्कर से युवक की मौत
Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
नीलगाय की टक्कर से युवक की मौत।
4 दिन पहले सऊदी अरब से था आया,
पांच दिन बाद आनी है बहन की बारात!
सुल्तानपुर/बल्दीराय। बहन की शादी में शामिल होने के लिए आए एक युवक की मंगलवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। वही मृतक का साथी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना बल्दीराय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीनगर रसूलपुर की है।जानकारी के अनुसार,बल्दीराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर काजी निवासी जियाउद्दीन का (23) वर्षीय पुत्र जैनुल आबेदीन सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है। चार दिन पूर्व वो घर वापस लौटा है। उसकी इकलौती बहन की पांच दिनों बाद (15 दिसम्बर) बारात आना है। यहां आने के बाद वो बहन की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। घर पर शादी को लेकर काफी धूम थी। लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था।दरअस्ल हुआ ये कि मंगलवार शाम जैनुल आबेदीन अपने दोस्त सादिक अली के साथ बाइक से सामान लेने बाजार जा रहा था। दोनों जब हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग पर बल्दीराय थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर रसूलपुर के पास पहुंचे तभी एक नीलगाय तेजी से सड़क पर आ गया। जिससे बाइक चला रहा जैनुल आबेदीन उससे टकराकर सड़क पर जा गिरी। हालांकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। युवक जैनुल आबेदीन सिर के बल गिरा, उसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। ऐसे में काफी ख़ून बह गया। वहीं घटना को लेकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। जहां से उसे एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने हाथ लगाने से इंकार किया तो लोग उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पिता जियाउद्दीन भी मौके पर पहुंचे। वही घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो शादी वाला घर जहां खुशिया मनाई जा रही थी वहां रोना-पिटना मच गया। सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने बताया कि डेड बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया।शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है।
