क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
मालगाड़ी से कटकर वृद्ध महिला की हुई मौत
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) कोतवाली क्षेत्र के दीघुल गांव में दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
बताया जाता है कि वृद्ध महिला विपत्ति देवी 75 पत्नी नानक राम भुइया निवासी निमियाडिह ,अपने गांव से कुछ ही किमी दूर सुबह से ही दिघुल गांव मैं इधर-उधर घूम रही थी ,की अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गई और ट्रेन से कट गई जिससे उसकी मौत हो गई।घटना स्थल पर देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई ।बताया गया की वृद्ध महिला का मानसिक संतुलन सही नहीं था ।उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहरा मच गया। घटना की सूचना गांव के प्रधान जगत नारायण और निमिया डीह के प्रधान फखरुद्दीन हुसैन ने कोतवाली पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।