क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी-अंतरराजीयक्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)इसी महीने होने वाले अंतरराजीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी इन दोनों टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर तेजी से चल रहा है। क्रिकेट टीम के अध्यक्ष सुमित सोनी के अलावा खिलाड़ी अभी से टीम की तैयारी और पिच की तैयारी करने में लगे हुए। वही टीम इस बार अपनी प्रैक्टिस की तैयारी तेजी से कर रहा है ताकि आने वाले खेल के मैदान पर अपनी टीम खेल में कहीं से कमजोर ना साबित हो इसके लिए खिलाड़ियों को पहले से अभ्यास कर उन्हें ठोस और कारगर बनाया जा रहा है। ताकि खिलाड़ी खेल के मैदान पर खेल के प्रति अच्छी प्रदर्शन कर अच्छे मुकाम और रन अर्जित कर सके। टीम के अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने का अभी कोई तिथि नियत नहीं किया है। ऐसा माना जाता है कि शीघ्र ही होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की तिथि शीघ्र निर्धारित की जाए। टीम के अध्यक्ष ने कहा की इस बार खिलाड़ी अपने यहां के काफी मजबूत साबित होंगे और खेल में अच्छे प्रदर्शन भी करेंगे।