क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कड़ाके के ठंड में राहगीरों ने बंद दुकान के सामने सोकर बिताएं रात।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) इन दिनों कस्बे एवं पूरे क्षेत्र में कड़ाके के ठंड पड़ रहे है लेकिन यहां राहगीरों के लिए ठंड से बचाव के लिए अभी तक कोई उपाय नहीं किए गए हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग शाम को घर से निकलने से पहले पूरी तरह गर्म कपड़ों से खुद को ढक ले रहे है और ऐसे तमाम लोग शाम होने के बाद अपने घरों को लौट जा रहे हैं। ठंड के चलते राहगीर काफी परेशान है। ठंड भरी रात में बाहर से आने-जाने वाले राहगीर साधन न मिलने के कारण इधर-उधर रात गुजारने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेकिन यहां रैन बसेरा में ताला लटक रहा है और आम व्यक्ति किसी दुकान के आगे
शटर के पास ठिठुरन भरी रात में रात गुजारने को मजबूर हो जाता है। वही नगर प्रशासन ने इस और माह दिसंबर मैं कोई इंतजाम नहीं किए हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों से बताया जा रहा है कि जिला अधिकारी का आदेश आने की प्रतीक्षा की जा रही है इसके बाद ठंड से बचाव के लिए कुछ किया जाएगा। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि ठंड से निजात के लिए अलाव जलाए तथा आने-जाने वाले आम लोगों के लिए रात गुजारने के लिए रैन बसेरा खोले जाने की मांग किया। ठंड के मौसम में पुरवइया और पश्चिम का हवा चलने से ठंड में काफी वृद्धि हो जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होता हैं ,लोगों में जान का खतरा बन जाता है ।