Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

एचडीएफसी बैंक कर्मचारियो ने स्थापना दिवस पर किया रक्तदान
रक्तदान महादान सभी नौजवानों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए डॉ एस के गोयल!

रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती डॉक्टर आरके मिश्रा!

सुल्तानपुर – एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों ने बैंक के स्थापना दिवस पर स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित रक्त कोष में रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे से किया गया शिविर में रक्तदान करने के लिए 40 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया अभी तक दर्जनों कर्मचारियों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा के लिए एक कदम आगे बढ़ाया रक्तदान करने वाले सभी लोगों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व रक्त कोष प्रभारी के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया रक्त कोष प्रभारी डॉ आर के मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नौजवान पुरुष या महिला को साल भर में दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान है सभी स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान देकर हम असहाय जरूरतमंद मरीजों को एक नया जीवन दान देने का कार्य करते हैं सभी लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान के शुभारंभ के अवसर पर प्रमुख रूप से हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट पैथोलॉजी डॉक्टर सुपर्णा दुबे डॉ संजय सिंह डॉक्टर शादाब अहमद सहित रक्त कोष के सभी कर्मचारियों का सराहनी योगदान रहा!