Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
गौरक्षा वाहिनी ने बांग्लादेशी रोहिंग्या की जांच की उठाई मांग!
जिला मजिस्ट्रेट को डीएम के नाम का सौंपा ज्ञापन,कार्रवाई की मांग..!
सुल्तानपुर – शुक्रवार को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी ने जिले में बड़े पैमाने पर पहचान छिपाकर रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या तथा बड़े पैमाने पर चोरी-चुपके इसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण कराने वाले पादरियों को चिंहित करके उनके विरुद्ध कानूनी विधिक कारवाई की मांग की है। गौरक्षा वाहिनी ने पत्र में चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि आने वाले समय में यही रोहिंग्या जिले वासियों के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं।
शुक्रवार को गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने जिले में पहचान छिपाकर रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्याओं व जिले में बड़े पैमाने पर चोरी-चुपके से हो रहे धर्मांतरण को पूर्ण रूप से रोकने तथा इसाई मिशनरी पादरियों पर विधिक कानून कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना के नाम शिकायती पत्र नवागत जिला मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को ज्ञापन दिया।जानकारी देते हुए राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अपनी पहचान छिपाकर बांग्लादेशी रोहिंग्या रह रहे हैं। ऐसे लोग दिन में ज्यादातर कूड़ा बीनने अथवा पहचान छिपाकर भिक्षाटन का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें एक संदिग्ध युवक कूड़ा बीनते हुए मिला।उसने अपना नाम फजल बताया।जो कि खुद को असोम का निवासी बता रहा था। यह जगह-जगह से कबाड़ इकट्ठा करता है। जबकि इसकी बोली-भाषा बंग्लादेशी प्रतीत होती है। वहीं गौरक्षकों को एक और महिला भिक्षा मांगती मिली जो कि अपना नाम अंनू बता रही थी। उसकी बोल-चाल बांग्लादेशी लग रही थी।
*जाली पहचान पत्र बनाने वाले जनसुविधा केंद्रों पर हो कार्रवाई..*
राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने पहचान छिपाकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड में फोटो और नाम एडिट कराकर रह रहे हैं।बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को संरक्षण देने वाले संदिग्धों तथा कागजी मदद करने वाले जनसुविधा केंद्र संचालकों के विरुद्ध उन्होंने जिला प्रशासन से सघन जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जनपद वासियों के लिए चिंता जताते हुए कहा कि आतंकी रोहिंग्या के विरुद्ध जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो कुछ दिनों बाद जिले में बड़ी अनहोनी घटना घटित होने की प्रबल संभावना है। वहीं शहर के विभिन्न इलाके लोलेपुर,घरहा खुर्द, खैराबाद,पल्टू का पुरवा समेत कई इलाकों में काफी संख्या में किराए के मकानों में संदिग्ध रह रहे हैं। वहीं जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से उनके निवास के मकान नंबर के हिसाब से निवास प्रमाण पत्र बनवाकर आधार कार्ड भी धड़ल्ले से बनवाए जा रहे हैं।जिले में तेजी से अपने पैर जमा रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या आने वाले समय में जिले वासियों के लिए बड़ी समस्या बन सकते हैं।
*धर्मांतरण पर लगनी चाहिए रोक-सर्वेश सिंह..*
गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे चोरी चुपके धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे इसाई मिशनरी के पादरियों के विरुद्ध बीते दिनों गौरक्षा वाहिनी संगठन ने जिला प्रशासन की मदद से कई पादरियों को सलाखों के पीछे भेजा है लेकिन अभी भी बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण को पूर्ण रूप से बंद कराए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से ब्लाक स्तर, तहसील स्तर तथा जिला स्तर पर जांच कराकर कानूनी विधिक कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान गौरक्षा वाहिनी के जिला महामंत्री जयशंकर दूबे, जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन,कुड़वार ब्लाक प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा,ब्लाक उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सहदेव पाठक,गया बख्श दूबे,अनिल तिवारी,मोनू श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी रवि दूबे,राष्ट्र पिता पांडेय, कार्यालय प्रभारी अनुज प्रताप सिंह,ब्लाक प्रभारी दूबेपुर आशीष द्विवेदी समेत गौरक्षा वाहिनी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।