क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
पुरे तहसील क्षेत्र में कड़ाके के ठंड, लोग ठंड से ठिठुरे, अलाव जलाए जाने की मांग।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) इन दिनों पूरे तहसील क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र मे कड़ाके की ठंड के चलते लोग ठिठुरजा रहे हैं लेकिन अभी तक ना तो नगर में और नहीं पूरे तहसील क्षेत्र में कहीं भी अलाव नहीं जलाए गए हैं जिसके चलते राहगीरों को और आने-जाने वाले लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो दिनों से पश्चिम और पूर्व की हवाओं के चलने के कारण ठंड में तेजी से इजाफा हो रहा है। लोग पूरे दिन गर्म कपड़ों से ढके हुए हैं। और शाम होते ही ठंड का आलम तेज हो जाता है और धीरे-धीरे तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है इसके चलते क्षेत्र में कड़ाके के ठंड महसूस की जा रही है। लोग अपने घरों में लकड़ी जलाकर रात गुजर रहे हैं। वही रात में कोहरे का भी असर क्षेत्र में बढ़ गया है जैसे-जैसे रात ढलती है मगर वह क्षेत्र को कोहरा अपने आगोश में ले लेता है। सूर्य अस्त होने के बाद लोग गर्म कपड़ों से पूरे शरीर को ढक दे रहे हैं। सर में टोपी मोफलर सदरी कोट जूता पहनकर लोक सुरक्षित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह ठंड का असर रहा तो अगले महीने महा दिसंबर में पूरे इलाके में तेज ठंड के साथ गलन बढ़ जाएगा। ठंड को देखते हुए प्रशासन ने अभी तक ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से ठंड से निजात के लिए अलाव और गर्म कपड़ों को गरीबों में वितरण किए जाने की मांग किया ताकि लोगों को ठंड से बचाया जा सके।