क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नवनिर्मित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पर कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा शुरू।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)लौवा नदी के तट बैरियाखाड़ी मल्देवा गांव स्थित नवनिर्मित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रथम दिवस काशी से पधारे आचार्य / पुरोहित के सानिध्य में मंदिर के मुख्य संस्थापक डॉ हर्षवर्धन प्रजापति व मुख्य संयोजक ग्राम प्रधान सीता जायसवाल के नेतृत्व में नवनिर्मित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पर कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । वैदिकमन्त्रों उच्चारण के बीच गाजे बाजे के साथ धूम धाम से मातृशक्तियों द्वारा आस्था पूर्वक अक्षत,धूप, दीप,नैवेद्य, पुष्प व आम का पलल्व के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई ।जहां दर्जनों की संख्या में महिलाएं बच्चियां शामिल रही । महिलाओं ने लौवा नदी से जल भरकर गांव भ्रमण उपरान्त भक्ति गीतों के साथ कलश सिर पर धारण कर हर हर महादेव के नारों के बीच पुनः श्री नीलकंठ महादेव मंदिर बैरियाखाड़ी पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर लवकुश प्रजापति संग तारा देवी, कार्यक्रम संयोजक प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल, आलोक जायसवाल (विश्व हिंदू परिषद ) हेमंत कुमार अरुण कुमार,उमाशंकर प्रजापति शिव शंकर प्रजापति ललिता देवी राजबली पटेल परबचन पटेल पानमती देवी रामबचन पटेल सोमारिया देवी शिवबचन पटेल संग जसवंति देवी नंदकिशोर कुशवाहा रीता देवी बलराम कुशवाहा शीला देवी धीरेंद्र प्रजापति विसुनदेव मेहता अवधनाथ प्रजापति के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग आस्था के साथ कलश यात्रा प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बने ।
