क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आग तापते वक्त वृद्ध महिला झुलसी, मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में ठंड से बचने के लिए आग तापने के दौरान एक वृद्ध महिला आग में गिरकर झुलस गई।जिससे वह गंभीर हो गई । आनन फानन में परिजनों ने इलाज हेतु वृद्ध को सीएचसी दुद्धी पर भर्ती कराया। जहाँ मौजूद चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार शारदा देवी 65 पत्नी स्व रामसुन्दर निवासी रजखड़ रविवार की सुबह करीब 5 बजे ठंड से बचने के लिए घर पर आग जलाकर ताप रही थी की उनका संतुलन बिगड़ गया और वह आग में जा गिरी,जिससे वह आग में गंभीर रूप से झुलस गई।परिजनों ने आनन फानन में इलाज हेतु शारदा देवी को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया ,जहाँ मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिए पुलिस को दी गई।घटना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
