क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

क्षेत्र की कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहां इन दिनों एक भी ट्रेन नहीं रुकती रेलवे स्टेशन है कर्मचारी भी तैनात हैं

दुद्धी सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)क्षेत्र की कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहां इन दिनों एक भी ट्रेन नहीं रुकती है। पहले से रेलवे स्टेशन बने हुए हैं और कर्मचारी भी तैनात हैं। क्षेत्र के महुअरिया और झरो रेलवे स्टेशन है और कर्मचारी भी तैनात हैं। लेकिन कोरोना काल से पहले इन स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेन रेल गाड़ियां रूकती थी लेकिन कोरोना कल से पैसेंजर ट्रेन बंद हो जाने के कारण यह स्टेशन सुना हो गया इन स्टेशनों पर कोई गाड़ियां नहीं रुकती है शिवाय मालगाड़ी को छोड़कर। बड़े स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ियां रुकती थी और चलती थी। आज भी इन स्टेशनों पर कोई गाड़ियां नहीं रुकती है बड़े स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है वहां से यात्रियों का आना-जाना बना हुआ है। कोरोना कल के बाद से सुना पड़े रेलवे स्टेशन पर अब दिन बहुरने के समय आ गए हैं। बरवाडीह चोपन ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों पर होने लगेगा और इन स्टेशनों पर यात्रियों का भी आना-जाना शुरू होगा जिसके चलते इन रेलवे स्टेशन पर चहल-पहल भी शुरू होगा। इस ट्रेन गाड़ी के चलने से गरीब व अन्य यात्रियों के आने-जाने के लिए काफी सुगम यात्रा होगा। रेलवे प्रशासन को भी इस ट्रेन के चलने से आमदनी बढ़ेगी और एक ट्रेन का इजाफा होगा इस रूट पर। बरवाडीह चोपन ट्रेन 1 दिसंबर से चलाई जाने के लिए रेलवे प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है इसका शुभारंभ झारखंड के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से 1 दिसंबर को दिन में होना है।