क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

संविधान दिवस’ पर भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ भाषण,रंगोली प्रतियोगिता

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को ‘संविधान दिवस’ पर कालेज में भाषण रंगोली-पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कालेज के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न करायी गई । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका गौतम (एम.ए. 1 से०) तो द्वितीय स्थान पर रोहित कुमार (बी.एससी तृतीय से ०) एवं तृतीय स्थान पर सिन्नी अग्रहरि बीए. तृतीय से० )रहे ।वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वाति पटेल (बीए 1से० )तो वहीं द्वितीय स्थान पर रिद्वी पाण्डेय (एम.ए. 1से०) व तृतीय स्थान पर रोहन कुमार – (बीए 1से०) रहे।तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योति (बीए तृतीय से०) रही ,तो वहीं द्वितीय स्थान पर खुशी चन्द्रवंशी (बीए 1से०) एवं रिंकी पाण्डेय (एमए 1से० )रही तो वहीं तृतीय स्थान खुशी बानो (बीए. तृतीय से०) ने प्राप्त किया । प्रतियोगिताओं का संचालन अंकिता चन्द्र द्वारा किया गया, जिसमें निर्णायक मंडल के सदस्य मिथिलेश गौतम राजेश कुमार यादव डा. बृजेश यादव सचिन विश्वकर्मा डा. गीता डा. मालती दिनेश चन्द्र शर्मा डा. प्रियंका जायसवाल रहे।इसके अलावा समस्त कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।