क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सात दिन से लापता व्यक्ति का कुंए मिला शव , सनसनी

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)उत्तर प्रदेश बार्डर क्षेत्र से लगे झारखंड राज्य के घघरी गांव में सात दिन से लापता व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह कुएं ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी अनुसार निरंजन प्रसाद गुप्ता 42 पुत्र बगुली गुप्ता निवासी घघरी बीते दिनों 20 नवंबर दिन बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे खेत पर जाने की बात कह कर अपने घर से निकला था ,जो देर रात तक घर वापस नहीं लौटा ।जिसके बाद परिजन चिंतित हुए और आस पड़ोस एवं रिश्तेदारों में खोज बिन शुरू कर दी।लेकिन निरंजन का कहीं अता पता नहीं चला सका था, कि 26 नवंबर आज मंगलवार की सुबह निरंजन गुप्ता का शव कुएं के पानी में उबलाता हुआ ग्रामीणों ने देखा ।जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची झारखंड पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक निरंजन गुप्ता के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल गढ़वा झारखंड के लिए भेज दिया। इधर जानकारी में लोगों ने बताया कि मृतक निरंजन गुप्ता की पुत्री की शादी कुछ दिनों में होने वाली थी जिसकी तैयारी में घर परिवार जुटा हुआ था। इसी घटना से परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।