क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सामूहिक विवाह में 183 जोड़ो हुए एक दूजे के लिए

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय बीआरडी पीजी कालेज में सोमवार को सामूहिक विवाह सकुशल संपन्न हुआ।विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी व विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ब्लाक क्षेत्र के 183 वैवाहिक जोड़ो के लिए बने अलग अलग पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार से वाराणसी से आए ब्राह्मणों ने विवाह सम्पन्न कराया और अंत में 11 जोड़ों का सामूहिक आशीर्वाद हुआ।जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बिटिया को 51 हजार रूपये का सहयोग मिलता है जिसमें 35 हजार खाते में 10 हजार रुपए का सामान और 6 हजार रुपए का खर्च वैवाहिक कार्यक्रम में खर्च होता है।बताया कि दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के 49,म्योरपुर के 83 और बभनी के 51 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हुआ।विवाह उपरांत दुल्हा दुल्हन के अलावा बराती एवं घरातियों के लिए लांच पैकेट वितरित किया गया।इस दौरान एडीएम नमामी गंगे रोहित यादव रामनरेश पासवान श्रवण गौड़ राजन चौधरी मनोज सिंह बीडीओ म्योरपुर हेमंत कुमार सिंह रामबिलास चौरसिया अजित कुमार यादव के आलावा ब्लाक के सभी कर्मचारी एवं चिकित्सकीय व्यवस्था से सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी अपने अधीनस्थ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ उपस्थित रहे तथा प्रभारी निरीक्षण मनोज सिंह सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।