Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर आकृति अग्रहरि

खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है!

तीन दिवासीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन!

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुआ।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष/ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह व विद्यालय के प्रबंधक शिवम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।तीन दिन चली खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उनके बीच खो-खो,बॉक्सिंग,शाटपुट,सुई-धागा दौड़,बैलून रेस,टॉफी रेस,लंबी कूद,जंप फ्राग रेस,अरेंजिंग अल्फाबेट्स,लेटर रेस,बॉल रेस,50,सौ व दो सौ मीटर की रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं।बैथल हाउस टीम ने सार्वधिक स्कोर बना कर चैम्पियनशिप ट्राफी 2024 अपने नाम कर लिया।वही एट्स हाउस टीम ने द्वितीय सर्वाधिक अंक हासिल कर उप विजेता की चैंपियन ट्राफी पर कब्जा किया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष/ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले टीम के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। कहा,किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन विनोद त्रिपाठी और विकास शुक्ला ने किया। निर्णायक मंडल में पंकज श्रीवास्तव,अरुण कुमार तिवारी,प्राजंलि पाठक,प्रज्ञा शुक्ला,अरमान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर सिलेस्ट श्रीवास्तव,कोऑर्डिनेटर ज्योति दूबे,सुनील,संजय सिंह,उमेश तिवारी,अरुण श्रीवास्तव,रेखा,गुलिस्ता,साधना,प्रिया,अर्चना,ओम प्रकाश,योगेश पांडे,तबस्सुम बानों सहित सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं,अभिभावक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।