क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
साईकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ-सुभो दादा-वेस्ट बंगाल से देश के सभी राज्यों में प्रवेश किया,लोगों को दिया सन्देश।

दुद्धी/सोनभद्र।साईकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत वेस्ट बंगाल हाबड़ा के रहने वाले सुभो दादा(25)वर्ष पिता प्रोभस दादा ने आज से 1 साल 7 महीना 29 दिन पहले अपने राज्य से देश के सभी राज्यों में भर्मण करते हुए आज दुद्धी से होकर गुजरने वाली जो बंगाल तक रास्ता जाता हैं,सुभो दादा दुद्धी की धरातल से जाते हुए दिखे।सुभो से वार्ता करने पर बताया कि बीए की शिक्षा लेकर भारत भर्मण का प्लान तैयार किया इस बात को अपने परिवार वालों के समक्ष रखा माता पिता भाई बहन परिवार के सभी लोगों ने अनुमति दिया।देश के सभी राज्यों से गुजरता गया लोगों के पास अपनी बातों को रखता गया की साईकिल चलाओ फिटनेस बनाओ पर्यावरण बचाओ।सुभो ने यह भी कहा की एक दिन में 100 कोलो मीटर साईकिल चला लेता हूँ अब अपने वतन की ओर कूच कर रहें हैं।