Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
आज से चलेगा पेंट माय टॉयलेट का विशेष अभियान!
सुल्तानपुर – स्वच्छता अभियान से जन-जन को अवगत कराने की मंशा से आज से पेट माई टॉयलेट अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा। इसके तहत सार्वजनिक शौचालय को रंग बिरंगे पेंटिंग के जरिए सजाया जाएगा। पेंटिंग में स्वच्छ भारत मिशन के स्लोगन और स्वच्छता से होने वाले लाभ के चित्र बनाए जाएंगे । इसके साथ ही स्वच्छता का जीवन पर होने वाला सकारात्मक प्रभाव पेंटिंग के जरिए दर्शाया जाएगा। अभियान के तहत सभी शौचालियों की साफ सफाई दिन में दो बार कराई जाएगी। शौचालय पर टोल फ्री नंबर 1533 दर्ज किया जाएगा। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने दी।