Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि सुल्तानपुर –सुल्तानपुर-शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत भंडरा जूनियर हाई स्कूल की जमीन पर हो गया अवैध निर्माण !अवैध कब्जेदार के रसूख के आगे घुटने टेक दिए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी।
अपने विभाग की जमीन को अवैध कब्जेदार के चंगुल से मुक्त कराने के लिए नहीं उठाया कोई कदम
विद्यालय की जमीन पर हुए अवैध निर्माण के सवाल पर गोल मोल जवाब देते रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता राजस्व विभाग पर डाल दी जिम्मेदारीमामला कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत भंडरा जूनियर हाई स्कूल से जुड़ा है जहां गांव के ही निवासी कृष्ण देव मिश्रा ने सरकारी विद्यालय के बगल कुछ वर्षों पूर्व अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदा था जो कि सड़क से 100 मीटर की दूरी पर दस्तावेज में भी लिखा गया ही लेकिन अपनी जमीन पर निर्माण न करके सड़क के किनारे विद्यालय की जमीन पर व्यवसायिक निर्माण कर लिया शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने ना तो आज तक अपने विभाग की जमीन पर हुए अवैध निर्माण की कोई शिकायत अपने अधिकारियों से की और न ही राजस्व महकमे से अपने विभाग की भूमि पर से कब्जा हटाने की कोई शिकायत किया मामले को लेकर जब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता से बात किया गया तो गोल मोल जवाब देते हुए सारा ठीकरा राजस्व महकमे के ऊपर डाल!