क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
चोरों ने ट्रक के ट्रेलर चोरी कर किया गायब, घटना की सूचना पुलिस को, अभी तक नहीं पता चला ट्रक टेलर का
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)चोरों ने ट्रक के ट्रेलर चोरी कर गायब कर दिया है । चोरी की घटना सेआसपास के लोगों में हड़प्पा मच गया है। चोरी गई वहां टेलर की आज तक पता नहीं चल सका । घटना की सूचना अनपरा पुलिस को वाहन के स्वामी रविन्द्र जायसवाल पुत्र स्व०जगत नारायण जायसवाल निवासी दुद्धी सोनभद्र उ०प्र० प्रोफाइटर मेसर्स इच्छिता मोटर्स ने अपनी वाहन संख्या UP64B 4309 लड़ने के उपरान्त उसका ट्रेलर सिधाता में जायसवाल जनरल स्टोर के समीप खड़ा किया था। जो कि दिनांक 29/10/2024 को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया।
उन्होंने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में ट्रक के ट्रेलर को खोजने की मांग किया तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है । बताया जाता है कि ट्रेलर की कीमत करीब 20 लख रुपए है। घटना के कई दिन बीत गए लेकिन अभी तक ट्रेलर चोरों का पता और सुराग नहीं लग सकता है।