क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

राजेश तिवारी (संवाददाता)

अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, लाखों का सामान हुआ जलकर खाक।

कोन / सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनपुरवा निवासी चंदन कुमार जायसवाल पुत्र स्व. सूर्य प्रकाश जायसवाल अपने घर में जीवकोपार्जन हेतु पार्चुन का दुकान चलाता था। इसी क्रम में बताते चलें कि दीपावली के दिन सायं लगभग 5 बजे के आस पास दुकान बंद कर कचनरवा बाजार किसी कार्य से चला गया था वहाँ से जब वापस आया तो दुकान से तेज धुआँ देखकर आस पास के लोगों को सूचना दिया तब तक आग विकराल रूप ले लिया जिससे पीड़ित व्यक्ति का सारा सामान व कीमती जेवरात व नगदी रुपए सहित अन्य कीमती सामान लगभग तीन लाख का जलकर हुआ खाक।इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति चंदन ने बताया कि उक्त प्रकरण से संबंधित थाने में तहरीर व साथ क्षेत्रीय लेखपाल , ग्राम प्रधान को सूचना दे दिया गया। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है।