क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी सरकारी क्रय विक्रय केंद्र का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय कृषि मंडी स्थित सरकारी क्रय विक्रय केंद्र का उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने निरीक्षण किया ।जहां उपजिलाधिकारी ने धान खरीदने को लेकर संबंधितों को निर्देशित किए तथा सभी किसानो से क्रय करने की अपील की ।
मंडी पहुंचे उपजिलाधिकारी ने क्रय विक्रय केंद्र पर होने वाले सभी लेने देन के रिकॉर्ड को देखा तथा उपस्थित कर्मचारियों को सही और पारदर्शी तरीके से नियमों का पालन करने को कहां।जिसके बाद उन्होंने स्टॉक रजिस्टर , भुगतान और राजस्व में होने वाले सभी लेन-देन को सही और समय पर किए जाने का निर्देश दिया।उसके बाद उपजिलाधिकारी ने समिति की सुरक्षा और गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली के जाँच में क्रय और विक्रय की जाने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता को सही और पारदर्शी तथा समिति को सभी नियमों और मानकों का पालन का निर्देश कर्मचारियों दिया।उपजिलाधिकारी ने बताया कि दुद्धी सरकारी क्रय विक्रय समिति के निरीक्षण के दौरान धान खरीद को लेकर संबंधितों को निर्देश दिए गए ।तथा सभी किसान भाइयों से धान की क्रय करने की अपील की गई है। उन्होंने कहां की धान की अवैध गतिविधि रोकने के लिए पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर बार्डर क्षेत्र में चेकिंग किया जाएगा ।जिससे धान की अवैध ढुलाई पर रोक लगाई जा सके और अवैध धान की ढुलाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके ।