क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

कवि सम्मेलन और मुशायरा 25 नवंबर को।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) अखिल भारतीय कौमी एकता समिति के तत्वाधान में 25 नवंबर को कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया गया है। कौमी एकता समिति के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट सचिव डॉक्टर कृष्ण कुमार चौरसिया और कोषाध्यक्ष मदन मोहन तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि 25 नवंबर को स्थानीय तहसील परिसर में कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन में कई प्रदेशों के नामी की गिनामी कवि और कवित्री भाग लेंगे। उन्होंने लोगों से निर्धारित तिथि एवं समय पर कवि सम्मेलन और मुशायरा में भाग लेने तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की लोगों से अपील किया है।