क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

भगवान बाहरी दिखावा को दूर कर के मनुष्य को सत्य का मार्ग दिखलाते है,बाल व्यास मानस जी महाराज।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)रामलीला मैदान पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में सायंकालीन व्यास पीठ पर विराजमान लड्डू गोपाल जी के आरती उपरांत अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचन बाल व्यास मानस जी महाराज ने कथा में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मना कर के भक्तों ने अपने हृदय में कृष्ण भक्ति के लालन पालन एवं संयोजन का संकल्प लिया।अर्थात बालक को उत्पन्न करने में कठिनाई नहीं बालक के सेविकाएं में कठिनाई है।बाल व्यास जी ने कहा कि कथा में जन्मोत्सव मना लेना बड़ी बात नहीं बड़ी बात तो तब होगी जब आप कृष्ण को प्राकट्य करके कृष्ण भक्ति का लालन पालन करने लगेंगे जिसमें प्रथम सूत्र दया करना धर्म संस्कृति की रक्षा करना ऐसा कहते हुए कृष्ण लीला का श्रवण कराया जिसमे पूतना जैसी राक्षसी का वध करके मातृ गति प्राप्त करा दिया जो पूतना भगवान को मारने आई थी उस पूतना राक्षसी को भगवान ने वैकुंठ दे दिया भगवान कितने दयालु है यमला अर्जुन नामक वृक्षों को गिरा करके भगवान ने देवताओं को मुक्त किया भगवान कितने कृपालु है। गौ रक्षा का मानव रक्षा का संस्कृति रक्षा का संकल्प ले कर के भगवान ने साबित किया भगवन हम सबकी भी रक्षा करेंगे हम सबके कष्ट को दूर करेंगे हम सबके रक्षा करेंगे।भगवान बाहरी दिखावा को दूर कर के मनुष्य को सत्य का मार्ग दिखलाते है जैसे इंद्र की पूजा को रोककर भगवान ने किसानों को संदेश दिया कि भूमि ही आपका सर्वस्व है जिस भूमि पर आप अन्य उगाते है वहीं भूमि ही आपके लिए कृष है इसीलिए भगवान को गोवर्धन के रूप में प्रकट होना पड़ा और हर मनुष्य को भगवान ऋषि और कृषि से जोड़ने का संदेश देते है। गोवर्धन भगवान को छप्पन भोग लगाकर मानसिक रूप से गोवर्धन की प्रक्रिमा करते हुए भक्त गोवर्धन भगवान की पूजा किए।कथा में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों ने श्रवण कर मानसिक ऊर्जा को प्राप्त कर सकारात्मक ऊर्जा से अभिभूत हुए।इस दौरान आयोजक समिति सहित नंदलाल अग्रहरि,प्रेमचंद्र यादव ,नरेश जी, दिलीप पांडेय डॉ गौरव सिंह कृष्ण कुमार,भोला नाथ आदि उपस्थित रहे।