Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
दूसरे घायल की भी मौत, राजधानी लखनऊ से लाया जा रहा शव!
कूरेभार कस्बा में पसरा सन्नाटा!
सुल्तानपुर – कूरेभार थानाक्षेत्र में 3 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में आज दूसरे घायल रमेश मोदनवाल (52)की भी इलाज के दौरान मौत हो गई ।मृतक व्ययवसाई का शव लखनऊ से लाया जा रहा है ।मौत की खबर से कूरेभार कस्बा में सन्नाटा पसर गया है।।आसपास की दुकानें बंद हो गयी हैं। बताते चले कि घटना के समय रमेश मोदनवाल दुकान के सामान की लोडिंग-अनलोडिंग करवा रहे थे कि तभी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर तत्काल एक व्यक्ति की मौत हुई थी ।घायल रमेश मोदनवाल समेत कई रेफर हुए थे ।आज उनकी मौत सुनकर क्षेत्र में क्षेत्र में की लहर दौड़ पड़ी है।