Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

सराफा डकैती प्रकरण – फरार डकैत अंकित यादव प्रयागराज में पकड़ा गया।

सुल्तानपुर – 28 अगस्त को चौक के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सोनी की सराफ की दुकान से एक करोड़ 35 लाख रुपए कीमत के आभूषणों की दिनदहाड़े डकैती के मामले में वांछित एक लाख के इनामी अंकित यादव एसटीएफ द्वारा प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लाया गया। यहां उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है आरोपित के पास से 750 ग्राम चांदी और 28 हजार रुपए नगद बरामद होने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाने के हरिपुरा गांव के अंकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबूलाल पर पांच मामले दर्ज हैं। इनमें से प्रतापगढ़ व सुलतानपुर में दो-दो तथा जौनपुर में एक आपराधिक मामला शामिल है।