Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

28 तारीख दिन सोमवार को बद्री ज्वेल्स पैलेस का होगा भव्य उद्घाटन!

उद्घाटन के मुख्य अतिथियों के नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल!

सुल्तानपुर – दीपावली पर्व के पहले नगर के रामलीला मैदान ठठेरी बाजार रोड स्थित प्रतिष्ठित संस्थान बद्री ज्वेल्स पैलेस का 28 तारीख दिन सोमवार को बृहद स्तर पर जिला स्तरीय उद्घाटन होने जा रहा है। यह जानकारी ज्वेल्स पैलेस संस्थान के मालिक ऋषिकांत गुप्ता ने दी।
नगर के निकट रामलीला गेट स्थित ठठेरी बाजार स्थित बद्री ज्वेल्स पैलेस की कर्ताधर्ता ऋषिकांत गुप्ता ने बताया कि यह प्रतिष्ठित संस्थान जिले में इकलौता संस्थान है जहां पर सोने और चांदी के अलावा सस्ते दाम पर गहनों की खरीदारी हो सकेगी। बद्री ज्वेल्स पैलेस उद्घाटन कार्यक्रम 28 अक्टूबर 2024 सनातन धर्म के मुहूर्त के अनुसार सुबह 10.00 बजे पूजा विधि विधान के अनुसार संपन्न होगा। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। वहीं अब तक के नगर में हो रहे सोने चांदी सहित अन्य संबंधित प्रतिष्ठित दुकानो के संचालन के बारे में ग्राहकों को सुविधा को देखते हुए ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा बद्री प्रसाद सूरजमल सर्राफ, पूजा एंपोरियम, पूजा वस्त्रालय, बीपीएमएस ज्वेलर्स सहित हजरतगंज लखनऊ में किसान डायमंड एवं गोल्ड प्रतिष्ठित संस्थान संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुकान के सौन्दर्य का काम पिछले कई मांह से चल रहा है।