Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
इंस्टाग्राम का पीछा करते हुए छात्रा पहुंची लखीमपुर!
सुल्तानपुर – इंटरमीडिएट छात्रा के अपहरण के मामले में इंस्टाग्राम एक बड़ा कारण के रूप में सामने आया है। छात्रा को लखीमपुर से बरामद किया गया है। 24 घंटे के भीतर नगर कोतवाली पुलिस ने अपहरण कांड का खुलासा कर दिया। पूरा मामला नगर कोतवाली के पयागपुर चौराहे के निकट से जुड़ा हुआ है। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह का कहना है कि इंस्टाग्राम इसका अहम कारण देखा गया है। लखीमपुर में छात्रा को स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है। परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है।