क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
महुली- दम्पति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अनाथ बच्चों की 5000 हजार रुपये की मदद किया समाज सेवी संजय गौड़।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली निवासी दम्पति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए ग्राम प्रधान सहित अन्य कई समाजसेवियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं।
इसी क्रम समाजसेवी संजय कुमार सिंह गौंड़ धुर्वे ने गुरुवार की शाम पीड़ित के घर जाकर ₹5000 का नगद सहयोग राशि दिया गया तथा खाने-पीने के सामान में दाल,चावल,तेल,प्याज ,आलू इत्यादि समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराई।अनाथ हुए बच्चों के बीच जाकर समाजसेवी संजय कुमार गौड़ धुर्वे भी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इन अबोध,अनाथ हुए बच्चों के सहयोग की पूरी कोशिश करूंगा।
बता दें कि एक सड़क हादसे अनाथ बच्चों की मां मीना देवी की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी उसके बाद बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दरम्यान पिता संजय शर्मा की मृत्यु ने बच्चों के सिर से मां -बाप का साया छीन गया। सड़क हादसे से अनाथ हुए बच्चों के लिए कोइ भी मदद संजीवनी से कम नही है।उनके दर्द की कोई दवा नही है।हालांकि बहुत लोगो ने तन मन धन से सहयोग कर दरियादिली दिखाई है।
इस मौके पर रामविचार गौतम, संदीप भारती, मनोज भारती,बाबूराम प्रजापति, मोहन पनिका, हरे कृष्णा गौतम, मुख्य देव बौद्ध, देव सिंह ओईके, डॉ रामप्रसाद, मुसाफिर चौहान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।