Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
रिश्तेदार के घर से लाखों का गहना समेट कर चंपत हुआ दंपति
-कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली गांव की घटना – माहभर मौसी के घर पत्नी के साथ बतौर मेहमान टिका रहा आरोपी युवक
सुल्तानपुर – मौसरे भाई और उसकी पत्नी पर चोरी का संगीन आरोप लगाया है। मामला कुड़वार थाना अन्तर्गत सोहगौली गांव का है। गांव निवासी वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि ढखवा प्रतापगढ़ से उनके मौसी के लड़के सुजीत अपनी पत्नी खुशी जायसवाल संग आए थे। वह दिनांक 23/09/24 से 05/10/24 दिनों तक उनके घर पर बतौर मेहमान रुके रहे। इसी बीच अवसर पाकर मौसेरे भाई ने अपनी पत्नी संग मिलकर उनके घर से लगभग 5000 ₹ , 4 पायल, 5 सोने की झुमकी,बिछुआ,सोने की चेन,पांजेब,सोने के लॉकेट, 4 सोने की अंगूठी आदि समान चोरी कर के लेकर चले गए। पीड़ित वीरेंद्र ने बताया कि उनकी भाभी ने तिजोरी चेक किया तो उपरोक्त सामान गायब था।पीड़ित वीरेंद्र ने जब मौसेरे भाई को फोन पर बात किया तो आरोपी सुजीत कुमार जायसवाल ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इस बाबत पीड़ित वीरेंद्र ने कुड़वार थाना पर लिखित तहरीर दिया है। परंतु अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही हुई है । आरोप है कि पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों पर कोई करवाई नही की।