क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी नगर के वार्ड नं 6 स्थित म्योरपुर बस स्टेंड के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है ।
बताया जाता है अनिल कुमार 27 पुत्र स्व ० विजय अग्रहरि निवासी कस्बा वार्ड नं 6 की शुक्रवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे ।जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिए पुलिस को दी गई ।सूचना के बाद पुलिस शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । युवक म्योरपुर रोड बस स्टेंड के पास पान का दुकान चलाता था ।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।युवक का दाह संस्कार कनहर और ठेमा नदी के संगम तट पर कर दिया गया है ।