1 min read

एम.ए./एम.एस.सी प्रथम वर्ष में प्रवेश 5 अक्तूबर से

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

एम.ए./एम.एस.सी प्रथम वर्ष में प्रवेश 5 अक्तूबर से

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में एम.ए./एम.एस.सी प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इच्छुक्त छात्र /छात्राओं के लिए कालेज से प्रवेश तिथि जारी कर दिया गया है । कालेज के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने बताया कि एम० ए०/एम.एस.सी . प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक्त समस्त छात्र /छात्राओं के लिए प्रवेश तिथि जारी कर दिया गया है । -05/10/2024 से 08/10/2024 तक महाविद्यालय में इच्छुक्त समस्त छात्र छात्राएं अपने साथ प्रवेश फार्म के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति, एवं निवास, जाति, टी. सी. चरित्र प्रमाण लेकर प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रवेश करा लें।