क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

*दुद्धी में सकुशल सम्पन्न हुई राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा, लगभग 90% परीक्षार्थी रहे उपस्थित*—

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)4 अक्टूबर को राजकीय इंटर कालेज,दुद्धी में ब्लॉक दुद्धी के समस्त उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के बच्चों की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा सकुशल शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई।कुल 204 परीक्षार्थियों में से 184 ने परीक्षा दी।प्रथम पाली का रिजल्ट घोषित होने के पश्चात शीर्ष 25 बच्चों का साक्षात्कार हुआ।इसके बाद शीर्ष 5 बच्चों का चयन जिले स्तर पर किया गया।शीर्ष 5 बच्चे क्रमशः 1.देवांश (कंपोजिट विद्यालय दुद्धी), 2.अजीत (उ प्रा वि दुद्धी),3.हर्ष उ प्रा वि दुद्धी),4.अंश (उ प्रा वि कन्या विद्यालय दुद्धी),5. अजमेर अंसारी (उ प्रा वि बघाडू) को खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर मोमेंटो व प्रमाणपत्र दिया गया।

शेष अन्य बच्चों को भी प्रमाणपत्र वितरित किया गया।परीक्षा में सम्मिलित बच्चों में उत्साह दिख रहा था।इस अवसर पर परीक्षा केंद्र में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्या ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं देने से विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है।ब्लॉक दुद्धी के सभी उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों से तीन तीन बच्चे उक्त परीक्षा के लिए चयनित किए गए थे।सभी होनहार विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुचितापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार सिंह व अन्य शिक्षक एवं स्टाफ,एआरपी संतोष सिंह,अखिलेश कुमार,शिक्षक राजेश झा, लल्लूराम, मुसईराम,राजकमल,रामरक्षा,सलीमुल्लाह, नीरज कुमार,रेनू कन्नौजिया,प्रवीण द्विवेदी,मनोज पाण्डेय,कमल नारायण सिंह,बिहारी लाल,विजय गुप्ता,रामरहीस,पीयूष आदि लोग उपस्थित रहें।