क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
*कक्षा 9 की छात्रा को “एक दिन का जिलाधिकारी” नियुक्त कर तहसील समाधान दिवस में सुनी , फरियादियों की समस्या
छात्रा पल्लवी शर्मा को तहसील दिवस में फरियादियों की समस्या सुनने हेतु बनाया गया डीएम
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) तहसील सभागार कक्ष में आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया। जिसमें जिला अधिकारी के रूप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कक्षा 9 की छात्रा पल्लवी शर्मा ने अध्यक्षता की। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के बीच की कुर्सी पर बैठी हुई थी। छात्रा पल्लवी शर्मा एक-एक जान शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से देखा और अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। आज तहसील समाधान दिवस शिकायतकर्ता के द्वारा कुल 72 मामले सामने आए जिसमें दो मामलों का निस्तारण मौके पर किया वहीं एक मामले के निस्तारण हेतु संबंधित टीम को भेज कर किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक अनोखी पहल शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के सभी संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने के लिए, प्ररेणा व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु समाज मे छात्राओं, महिलाओं को जागरुक करने के लिए राजकीय बालिका विद्यालय दुद्धी, मे अध्यनरत एक मेधावी छात्रा पल्लवी शर्मा को सांकेतिक रूप में “एक दिन का जिलाधिकारी” नियुक्त कर तहसील दुद्धी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । पल्लवी शर्मा दुद्धी केमलदेवा गांव निवासी है। आज भी जिलाधिकारी बनकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के बीच बैठकर प्रशासनिक अधिकारी किस तरह आम जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं इसकी बारीकी करीब से देखी और खुशी महसूस की।इस मौके पर जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव न्यायिक उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार सीएमओ अश्वनी कुमार डीएफओ भूपेंद्र सिंह सीओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें ।