Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

दो महापुरुषों की जयंती आज, विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई महात्मा गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती।

करौंदिकला/ सुल्तानपुर – गांधी जयंती हमें याद दिलाती है कि गांधी जी के विचारों और उनके दिखाए गए मार्ग को अपनाकर हम बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। गांधी के सिद्धांत अपनाकर हम न केवल एक बेहतर व्यक्ति बन सकते हैं, बल्कि अपने समाज और देश को भी आगे बढ़ा सकते हैं। वहीँ स्व०लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से हमें सादगीपूर्ण जीवन जीने की सीख मिलती है। विकास खंड करौँदीकला मे बीडीओ प्रमोद पाण्डेय, थाना परिसर मे थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन राजनैतिक क्रियाकलाप सैद्धांतिक न होकर व्यवहारिक और जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप था। उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। भारत के किसानों व जनता का मनोबल बढ़ाया।
तत्पश्चात उपस्थित मातहतों को स्वच्छता के साथ ही कर्त्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलाई गई।